यह संस्था सर्वप्रथम 19 अप्रैल 2004 को बड़ी बाजार रोड, केशरी मार्केट, नासरीगंज में कम्प्यूटर संस्था के रूप में स्थापित की गई, जिनके डायरेक्टर सह संचालक श्री राजेश कुमार जी हैं। अब यह संस्था स्थान परिवर्तित कर बड़ी बाजार रोड, बिरेन्द्र हाॅल के सामने, नासरीगंज के पास आ गई है। इस संस्था में वो सारे सुख-सुविधाओं को ध्याान में रखकर निमार्ण किया गया है, जो छात्रो को आज के कम्प्यूटर क्षेत्र में जरूरत है। यह संस्था भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है।
कम्प्यूटर सिखने के बहुत लोग इच्छुक रहते हैं मगर कुछ लोग यह ईच्छा अपने मन में बनाएँ रखतें है , क्योंकि वे अपने मन में बैठा लेते हैं कि मुझे अंग्रेजी नहीं मालूम है या मेरी उम्र अधिक हो गई, जिससे मैं यह प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकता हॅू।
यह संस्था सभी उम्र के छात्रो के लिए निर्माण की गई है। आज की बढ़ती हुई बेरोजगारी में कम्प्यूटर ने बहुत हद तक बेरोजगारी की समस्या को मिटाने में अपना सराहनीय योगदान दिया है। इस संस्था के द्वारा प्रत्येक छात्र कम समय एवं कम लागत में कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशिक्षण हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो माध्यम द्वारा देने की व्यवस्था की गई है, जिससे कमजोर से कमजोर छात्र भी कम्प्यूटर शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस संस्था से सिखे गए प्रत्येक छात्र सरकारी या गैर-सरकारी सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।
सांसदो द्वारा लोकसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येेक परिवार का एक सदस्य कम्प्यूटर शिक्षा में पारांगत हो। ऐसी ही बात हमारे राष्ट्रपति ने एक स्कूली सभा में की है। ऐसा लगने लगा है कि अब हर व्यक्ति को कम्प्यूटर सिखना अनिवार्य हो गया है। इसलिए सभी वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर कम समय एवं कम लागत में जेेनरेटर एवं इंटरनेट सुविधा के साथ कम्प्यूटर में पारांगत कराने की व्यवस्था इस संस्था के द्वारा की गई है। इसमें थ्योरी, प्रेक्टिकल एवं पुस्तकालय की सुलभ व्यवस्था की गई है।
इस समय हजारों कम्प्यूटर सेंटर की स्थापना हो रही है। इनमें से बहुत सी संस्थाओं का स्तर साधारण से भी बहुत नीचे है। इसका कारण अनुभवी प्राध्यापक की कमी एवं उच्च स्तरीय शिक्षा का अभाव है। कुछ ऐसी भी संस्थाएॅ हैं, जहाँ उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की गई है, मगर भारी भरकम फीस के कारण बहुत से गरीब छात्र कम्प्यूटर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का ख्वाब ही बना पाते हैं और ये शिक्षा उनसे कोेसो दूर हो जाती है।
ऐसी परिस्थिति में कम्प्यूटर सोलूशन संस्थान ने अनुभवी हार्डवेयर एवं साॅटवेयर प्राध्यापको से सुशोभित कम समय, कम फीस एवं उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की गई है, जिसका अध्ययन कर प्रत्येक छात्र कम्प्यूटर शिक्षा में स्थापित हो, अपने जीवन को सार्थक सिद्ध कर सकता है।
सफलतापूर्वक कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रो को संस्था के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाण-पत्र के द्वारा छात्र कम्प्यूटर आपरेटर, साॅटवेयर इंजिनियर, हार्डवेयर इंजिनियर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट, कम्प्यूटर एकाउंटैंट आदि पदो पर रेलवे, बैंक, स्कूल, डिफेंस, संस्था, कम्पनी, इनकम टैक्स विभाग, सेल टैक्स विभाग, इंश्योरेंश विभाग, टेलिग्राफ विभाग, वर्कशाॅप, सभी प्रकार के कार्यालय आदि सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागो में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है। यही नहीं, बल्कि इस संस्था से आप डी.टी.पी. एकाउंटिंग, मिक्सििंग, मल्टीमिडिया, ग्राफिक्स डिजाईन, फोटोशाॅप एवं आॅटो कैड का कोर्स कर अपना व्यवसाय कर हजारो कमा सकते हैं।