CCA, CFA, DCA, DTP,DCP,DHT,DHN,ADIT ADCA, ENGLISH SPOKEN              DOEACC COURSE : CCC,BCC, CCC PLUS O LAVEL, A LAVEL, C LAVEL              GOVERNMENT PROJECT : KAUSHAL VIKASH PROJECT, NDLM PROJECT, DIPLOMA IN URDU LANGUAGE RECOGNIZE BY MINISTRY OF HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT GOVT OF INDIA              PROGRAMING COURSE : C, C++, C#, CSHARP, HTML, DHTM, JAVASCRIPT, PHP, ORACLE, AUTOCAD, WEB DESING, APPS CREATION              UNIVERSITY COURSES : BA, MA ,BBA,MBA, BCOM,MCOM,MSW, PGDCA ,BSC COMUTER SCINCE ETC

प्रगति के पथ पर हमारे कुछ छात्र

1. प्रशांत कुमार (बैंक आॅफ इंडिया, पटना) वास्तव में यह संस्था सभी खूबियों को संजोये अपने आप में एक अनूठा प्रदर्शक है। मैं इस संस्था का आभारी हँू कि यह मुझे सही मार्गदर्शक दिखला कर मेरा जीवन ही बदल दिया। सच में, यह संस्था भविष्य में एक अनूठी पहचान बनाएगी।
2. ओम प्रकाश (बैंक आॅफ इंडिया, बड़ौदरा) मैं करीब छह महीने आपके साथ रहा। सही शब्दों में कहा जाए, तो आप ही मेरा पथ-प्रदर्शक हैं। इस क्षेत्र में आप मेरे गुरू बनें और अग्रज की तरह आपने मेरा रास्ता प्रशस्त किया। इस नजर से, मैं हमेशा आपको अपना गुरू मानूँगा। इस क्षेत्र में, आपने जो कुछ दिया, उसके सामने इस त्रैलोक्य की सारी सम्प्रदा तुच्छ है। निःसंदेह आपने मेरी उम्मीद से कहीं अधिक ज्यादा संतुष्ट किया।
3. दीना नाथ राम (बी.एच.यू.) आपने मेरी प्रत्येक समस्या को मिटाया। कम्प्यूटर क्षेत्र की सारी बातो को अवगत कराया, जिससे मेरी सही दिशा मिल सकी। अब मैं जो कुछ भी हूँ, वो आपके सच्चे मार्गदर्शक का ही कमाल है। यदि आपकी छत्र-छाया व मार्गदर्शक न मिला होता, तो मेरी कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने का नशा कब का हिरण हो गया होता और मैं दूसरी राह पर चलने पर मजबूर हो जाता। आपके मिलने से मुझे आत्मविश्वास एवं दृढ़ ईच्छाशक्ति की प्राप्ति हुई है।
4. हरिश्चंद्र शर्मा (कम्प्यूटर शिक्षक, रामगढ़) मैं एक स्थानीय विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर पदस्थापित हूँ। मैंने इस संस्था से डी.सी.ए. का कोर्स किया। प्रारम्भ में, मैं यह भ्रम मे था कि क्या मैं कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकता हूँ,? मुझे अच्छी तरह से अंग्रेजी नहीं आती थी, पर इस संस्था में, प्रवेश लेने एवं पढ़ाई शुरू हो जाने के बाद इसने वो सारे परेशानियों को दूर किया, जो मुझे अध्ययन करते समय दुविधा आई। अब इसका सबूत है कि इस समय मैं एक शिक्षक पद पर हूँ। मेरी कामना है कि यह संस्था बहुत आगे बढ़े।
5. राजेश कुमार (प्रिया कम्पनी, जयपुर) सबसे पहले मैं इस संस्था के व्यवस्थापक को नमन करता हूँ, जिन्होंने मुझ जैसे छात्र को जिसको अंग्रेजी का ज्ञान बहुत कम था, फिर भी इस कमजोरी को दरकिनार कर मुझे इस जगह ला दिया। आज मैं प्रिया कम्पनी में कम्प्यूटर आपरेटर पद पर पदस्थापित हूँ। यह संस्था सभी प्रकार के छात्र के लिए उपयोगी है।
6. सरोज कुमार (रिलायंस कम्पनी, गुजरात) मैंने इस संस्था से एक वर्ष का ए.डी.सी.ए. कोर्स किया। यहाँ के संचालक सह प्रध्यापक जिन्होंने अपने अथक प्रयास की बदौलत यहाँ के सभी छात्रो को मेधावी बनाते हैं। जिससे यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं करते है।
7. मनिष कुमार (विन्ध्यावासिनी कारखाना, रायपुर) यहाँ का सभी कोर्स उपयोगी एवं लाभकारी हैं, जिससे छात्र आसानी से सर्विस या अपना व्यवसाय कर लेते हैं।
8. आदित्य नारायण (चंडीगढ़, कम्पनी) आज मैं एक एकाउंटैंट के पद पर हूँ। इस संस्था ने मुझे सारी बातों से अवगत कराया। जिसका फल आज मैं इस पद पर हूँ। इस संस्था में वो सारी खूबियाँ हैं, जो आज के छात्र को जरूरत है।

आप कम्प्यूटर सीख सकते है

सूचना तकनीक के क्षेत्र में एक तरफ आई क्रांति, जो विश्व बाजार को प्रभावित करते जा रहें हैं। दूसरी तरफ, विश्व स्तर पर समय-दर-समय मंदी का प्रभाव नई-नई रिसर्च होंने से, इस क्षेत्र से जुड़े कैरियर के अवसरो को तलाशने में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, जो स्टूडेंट, मिडिया या अन्य सूचना स्त्रोत से बराबर सम्पर्क नहीं रख पाते हैं। वो उपयुक्त रोजगारो उन्मुख कोर्स को चुनने में विफल हो रहे हैं। जिस प्रकार से, आज के समय दिन-पर-दिन कम्प्यूटर संेटर की वृद्धि होना, भारी-भरकम फीस एवं कमजोर शिक्षा के कारण छात्रो को असमंजस की स्थिति ला खड़ा किया हैं।
इसी प्रकार के रोजगारो उन्मुख कोर्स सरकारी एवं गैर-सरकारी सर्विसो को ध्यान में रखकर आई.सी.एस. (कम्प्यूटर सोलूशन संस्थान) की स्थापना की गई है, ताकि छात्र किसी प्रकार के सर्विस प्राप्त कर या व्यवसाय कर अपना जीवन निर्वाहन कर सकते हैं। इस मद्धेनजर यह संस्था उन छात्रो को भी लाभ पहूँचाएगी, जो अपना रोजगार करने मे अत्याधिक समय बर्बाद कर रहें हैं। इस संस्था की खासियत यह है कि यहाँ कमजोर से कमजार छात्र भी आसानी से कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैे।
भविष्य की ओर तत्पर छात्र सूचना तकनिक के क्षेत्र में अवश्य कदम बढ़ाएँ, ताकि आप दुनिया के साथ चलने में समर्थ हों।